BaluSingh Rajpurohit
@balusinhpurohit.bsky.social
11 followers 7 following 59 posts
Social Media Consultant & Political Analyst | Digital Comms Advisor | Founder of Trendtrackers #Advisory | #Consultant | #Analyst |
Posts Media Videos Starter Packs
परम प्रख्यात तपस्वी, राजपुरोहित समाज के आराध्य गुरुदेव एवं ब्रह्मर्षि ब्रह्म सावित्री सिद्ध पीठ आसोतरा के संस्थापक संत शिरोमणि श्री श्री 1008 श्री खेतारामजी महाराज के जन्म कल्याणक महोत्सव पर उन्हें कोटि-कोटि नमन एवं समस्त प्रदेशवासियों को हार्दिक शुभकामनाएं।
#KheteshwarMaharaj | #KhetaramjiMaharaj |
राम जिनका नाम है, अयोध्या जिनका धाम है,
ऐसे रघुनंदन को, हमारा प्रणाम है।

प्रभु श्री राम जन्मोत्सव "रामनवमी" की हार्दिक शुभकामनाएं।

#RamNavami2024 | #Ramnavmi | #RamNavami | #रामनवमी | #जयश्रीराम |
नमस्कार दोस्तों !
मेरे जन्मदिवस पर आप सभी के द्वारा प्रेषित स्नेह, आशीर्वाद एवं शुभकामनाओं से अभिभूत हूँ। आप सभी का ये अपार स्नेह, विशुद्ध हृदय तल से बरसता आशीर्वाद ही मेरे जीवन की विशुद्ध कमाई है।
आपके प्रेम भरे पैगाम ने मुझे नवप्रेरणा, अदम्य ऊर्जा और नवस्फूर्ति से भर दिया है। हमेशा आपके विश्वास पर खरा उतरने की कोशिश करूंगा।
आप सभी का विशेष आभार
#BaluSinghRajpurohit | #HBDBaluSingh |
नागेन्द्रहाराय त्रिलोचनाय, भस्माङ्गरागाय महेश्वराय!
नित्याय शुद्धाय दिगम्बराय, तस्मै न काराय नमः शिवाय!!

देवाधिदेव महादेव की उपासना के पर्व महाशिवरात्रि की आप सभी को हार्दिक बधाई व शुभकामनाएं!

भगवान भोलेनाथ की कृपा आप सभी पर सदैव बनी रहे, हर घर-आंगन में आनंद व ऐश्वर्य की अनवरत वर्षा होती रहे।

हर हर महादेव!

#Mahashivratri | #Mahashivaratri2024 |
जय श्रीराम 🚩

सिर्फ एक दिन शेष,
आ रहे हैं हमारे प्रभु अयोध्या नरेश।

#RamMandir | #RamMandirAyodhya | #RamMandirPranPratishta | #JaiShriRam |
रामलला के स्वागत में मंगल गीत गायें भारत को राममय बनायें ऐतिहासिक क्षणों में अपने द्वारे दीप जलायें

#RamMandirPranPratishtha | #JaiShreeRam | #AyodhaRamMandir | #AyodhyaDham |
आ रहे हैं प्रभु श्री राम ! 🛕🚩

मात्र 3 दिन शेष...

#Ayodhya | #AyodhyaRamTemple | #AyodhyaRamMandir | #जय_श्री_राम | #RamMandirPranPratishtha | #RamMandir | #RamMandirAyodhya | #JaiShreeRam | #JaiShriRam |
Reposted by BaluSingh Rajpurohit
Hello Bluesky! 🦋 We're happy to announce the release of our Bluesky integration for Postpone. 🎉

Postpone is a social media scheduler for content creators, with support for 5 social platforms.

Click here to learn more 👉
https://updates.postpone.app/announcements/postpone-now-supports-bluesky
Postpone now supports Bluesky! 🦋
Today we're excited to unveil Postpone's latest integration: Bluesky ! Bluesky is an up-and-coming microblogging social media platform with features similar...
updates.postpone.app
दानव समाज में अरुण पड़ा
जल जंतु बीच हो वरुण पड़ा,
इस तरह भभकता था राणा
मानो सर्पों में गरुण पड़ा।।

अतुलनीय शौर्य,अदम्य साहस और दृढ़ सकंल्प के अद्वितीय प्रतीक वीर शिरोमणि महाराणा प्रताप जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन।।
#महाराणा_प्रताप | #MaharanaPratap |
निकट आ गयी, खुशियों की घड़ी,
स्वप्न हुए साकार।
रामलला का भव्य मंदिर,
ले रहा आकार।।

बस 4 दिनों का है इंतजार...

सदियों की प्रतीक्षा के बाद अयोध्या धाम पधार रहे हैं प्रभु श्री राम।

#JaiShriRam | #सबके_राम_सबमें_राम | #RamMandir | #AyodhaRamMandir |
मेहनत करो तो धन बने , सब्र करो तो काम !
मीठा बोलो तो पहचान बने , और इज्जत करो तो नाम !!
#सुप्रभात ☀️ 🌞
“सवा लाख से एक लड़ाऊँ
चिड़ियों सों मैं बाज तड़ऊँ
तबे गोबिंदसिंह नाम कहाऊँ”

धर्म की रक्षा और मानवता के कल्याण के लिए सर्वस्व बलिदान करने वाले महान योद्धा, सिखों के दसवें गुरु, खालसा पंथ के संस्थापक श्री गुरु गोबिंद सिंह जी की पुण्यतिथि पर उन्हें कोटि-कोटि नमन ।
मानव सेवा का #GuruGobindSingh जी का संदेश हमें सदैव राह दिखाता रहेगा।

#gurugobindsinghji | #GuruGobindSinghJayanti | #GuruGobindSingh |
सिर्फ 6 दिन का है और इंतजार,
अयोध्या में रामलला पधार रहें है।

जय श्री राम 🚩🙏
अपने अदम्य शौर्य एवं पराक्रम का परिचय देते हुए सदैव माँ भारती की रक्षा के लिए सीमाओं पर खड़े रहने वाले राष्ट्र-प्रहरियों को 'थल सेना दिवस' की हार्दिक शुभकामनाएं।

मातृभूमि की रक्षा के लिए आपकी निःस्वार्थ सेवा एवं समर्पण पर सभी भारतवासियों को गर्व है

#ArmyDay2024 | #ArmyDay |
वीर पराक्रमी अजेय योद्धा, मेवाड़ के वीर सपूत राजस्थान की मर्यादा और गौरव के प्रतीक, महाराणा कुम्भा जी की जयन्ती के पर उन्हें कोटि कोटि नमन।
#महाराणा_कुम्भा_जी
प्रभा-मण्डल!
भरो झंकार, बोलो !
जगत् की ज्योतियो!
निज द्वार खोलो !
तपस्या रोचिभूषित ला रहा हूँ,
चढा मै रश्मि-रथ पर आ रहा हूँ।

जप, तप, दान, स्नान, श्राद्ध, तर्पण आदि धार्मिक पुण्यकर्मों को जिस दिन विशेष महत्व है। ऐसे पावन 'मकर संक्रांति' पर्व पर आप सबकी पुण्यराशि में वृद्धि हो यही शुभकामना है।

#HappyMakarSankranti | #मकर_संक्रांति |#MakarSankranti |
हर्ष व उल्लास के प्रतीक पर्व लोहड़ी की हार्दिक शुभकामनाएं।

ईश्वर से प्रार्थना करता हूं कि यह पावन पर्व सभी के जीवन में सुख-सौभाग्य व समृद्धि लेकर आए।
#Lohri2024 | #लोहड़ी | #lohricelebrations | #HappyLohri2024
राजमाता जीजाबाई की जयंती पर उन्हें सादर नमन।

छत्रपति शिवाजी महाराज जी के श्रेष्ठ चरित्र, शौर्य और साहस को आकार देकर युद्ध कौशल से लेकर राज कौशल तक में प्रवीण बनाने में जीजाबाई की अहम भूमिका रही।

जीजाबाई छत्रपति शिवाजी की माता ही नहीं, बल्कि उनकी गुरू, मार्गदर्शक और प्रेरणा स्त्रोत भी थीं, आज उनकी जयंती दिवस पर सादर नमन करता हूं।

#राजमाता_जीजाबाई | #छत्रपति_शिवाजी_महाराज |
जिनके मन था स्वप्न महान,
हो भारत का पुनरुत्थान।
जीवन दीप जलाकर पाएँ,
गौरवमय वैभव सम्मान।
जगती में सब सुखद सुमंगल,
बहे सुगन्धित मुक्त पवन,
वही प्रेरणा पुंज स्वामी विवेकानंद।

भारतीय संस्कृति के ज्ञान प्रकाश, उच्च कोटि के विद्वान ऋषि स्वामी विवेकानंद जी की जयंती पर उन्हें शत्-शत् नमन ...

#SwamiVivekananda | #SwamiVivekanandaJi
'जय जवान-जय किसान' के उद्घोषक, महान स्वतंत्रता सेनानी, पूर्व प्रधानमंत्री 'भारत रत्न' लाल बहादुर शास्त्री जी की पुण्यतिथि पर उन्हें भावपूर्ण श्रद्धांजलि।
#LalBahadurShastri
हिंदी गौरव हिंद का, हिंदी है पहचान !
हिंदी जोड़े हिंद को, हिंदी अपनी शान !!

समस्त देशवासियों को विश्व हिंदी दिवस की हार्दिक एवं शुभकामनाएं।

#हिंदी_दिवस
ग़रीबों व किसानों के मसीहा, महान स्वतंत्रता सेनानी, परम श्रद्धेय दीनबंधु सर छोटूराम जी की पुण्यतिथि पर कोटि-कोटि नमन एवं विनम्र श्रद्धांजलि।

"पलवल से पेशावर तक जो हल को हथेली पर हाथ रखता है और जिसके कुर्ते से मेहनत के पसीने की गंध आती है, वो सब मेरे बेटे हैं।"

आपके ऐसे कितने ही शब्द और वाक्य सदा जेहन में गूंजते हैं और सदा प्रेरित करते रहेंगे।
बांग्ला भाषा की प्रख्यात उपन्यासकार एवं ज्ञानपीठ, पद्मश्री आदि पुरस्कारों से सम्मानित आशापूर्णा देवी जी की जयंती पर उन्हें कोटि - कोटि नमन।
जैन धर्म के 23वें तीर्थंकर भगवान श्री पार्श्वनाथ जी की जयंती की हार्दिक बधाई एवं शुभकामनाएं।

#ParshwanathJayanti