Man arrested for injuring woman with stick Bundi Rajasthan | डंडा मारकर महिला को घायल करने का आरोपी गिरफ्तार: पीड़ित को रास्ते में रोककर की वारदात, लाखेरी पुलिस ने दबोचा – Bundi News
लाखेरी पुलिस ने डंडा मारकर महिला को घायल करने के आरोपी को गिरफ्तार किया। बूंदी की लाखेरी थाना पुलिस ने एक महिला पर हमले के मुख्य आरोपी नरेश माली को गिरफ्तार किया है। यह कार्रवाई जिला पुलिस अधीक्षक राजेंद्र कुमार मीणा के निर्देश पर लाखेरी थानाधिकारी के नेतृत्व में गठित टीम ने की। आरोपी नरेश सिलोर के भैंरूजी का मोहल्ला, थान मामला 4 अक्टूबर 2025 को दर्ज किया गया था। फरियादी नरेंद्र सैनी (23), पुत्र मोहन लाल, निवासी पापड़ली, थाना लाखेरी, जिला बूंदी ने थाने में लिखित रिपोर्ट पेश की थी। रिपोर्ट के अनुसार, घटना 4 अक्टूबर 2025 को सुबह 11-12 बजे के करीब हुई थी। नरेंद्र सैनी की मां रुक्मणी बाई, भाई शिवराज और बहन सोनिया पापड़ली गांव से अपने खेत पर सोयाबीन की फसल उठाने जा रहे थे। घर से खेत की ओर जाते समय उन्हें रास्ते में रोक लिया गया।