Mahaparva Chhath 2025 : नोएडा में छठ पूजा का भव्य समापन
ऋषी तिवारी आज नोएडा में चार दिवसीय छठ महापर्व (Mahaparva Chhath) का समापन हुआ, जब लाखों छठव्रतियों ने विभिन्न सेक्टरों, गांवों और यमुना-हिंडन के घाटों पर उदीयमान भगवान सूर्य को अर्घ्य अर्पित किया। इस विशेष अवसर पर नोएडा के सेक्टर-75, गोल्फसिटी, यमुना, और हिंडन घाटों सहित कुल दो सौ से अधिक छठ घाटों पर श्रद्धालुओं की भारी भीड़ जुटी। Mahaparva Chhath 2025 : प्रसाद और अर्घ्य का अद्भुत दृश्य प्रसाद के रूप में श्रद्धालुओं ने बांस के बने सूप, डाला, दौरा और टोकरी में तरह-तरह के फल जैसे सेब, केला, नारंगी, अमरूद, और अन्य सामग्री अर्पित की। साथ ही सिंघाड़ा, मूली, सुथनी, अदरक, हल्दी, कच्चा नारियल, घर में बने ठेकुआ, लड़ुआ, और चीनी के साँचे भी शामिल थे। सुबह सूर्योदय से पूर्व छठव्रतियों ने घर से निकलकर इन घाटों तक अपने सूप, डाला, दौरा, और टोकरी लेकर पहुंचे और सूर्य देव को अर्घ्य अर्पित किया।